भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंदिर है उर धाम / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तन के दीपक में प्राणों की ज्योति जगाये,
श्वास-श्वास है स्नेह घटता जाये ।
 
मन्दिर है उर धाम आपके लिए एक बस-
फिर कोई क्योंकि आकर इसमें बस जाये ?

अन्तहीन इच्छाओं नभ मन के ऊपर
नीरव है, घन - जीवन का उद्देश्य छिपाये ।
 
वैभव सागर के तट पर मैं रहा घूमता,
सीधी घोंघे बहुत, रत्न पर दृष्टि न आये ।

मन मराल क्यों खोज रहा विष तन्तु ताल में,
इधर न वारिज वंश कभी है खिले-खिलाये ।

रहे अतृप्त सदा दर्शन को नैन बाबरे,
भटक रहे है, आशाओं का दीप जलाये ।

कस्तूरी की भाँति बसे तो हो अन्तस में,
हम अज्ञानी मूढ्र किन्तु हैं समझ न पाये ।