भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंहगे होते रिश्ते / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं राजनीति में रहना चाहता हूँ
मैं नेता हूँ स्वंयभू
नहीं चाहता चुनाव लड़ना
चाहता हूँ पदाधिकारी बनना
मैं हमेशा रहना चाहता हूँ
एम. एल. ए. और एम. पी. भी नहीं
चाहता हूँ सीधा प्रधानमंत्री बनना
मैं राजनीति में रहना चाहता हूँ
चाहता हूँ मेरी नीति को लागू करना
भारत और कैसे आयेगा ?
 देशों के बराबर लाना
भारत को चाहिए
नीति स्वदेशीय
भूख से मुक्ति
चरखे से कमाई
भय से
अहिंसा से
आंतक से छुटकारा
लोकतत्रं से
एक ही है रास्ता साफ सुथरा
स्पष्ट नीति और नीयत साफ
रखनी होगी
लोकतंत्र में चुनाव लड़ना होगा
जन - जन के मन में रमना होगा !
मै राजनीति में रहना चाहता हूँ
चाहता हूँ
रिश्तों की जड़ता को तोड़ना
मंहगाई को रोकना
मजबूरी से लड़ना
बेकारी को मिटाना
राज करना हमारी नीति में होगा
गाँधी को सिर्फ याद करना होगा
सशपथ लोकतंत्र को बचाना होगा
लोकतंत्र को बचाना होगा !