मकान बन रहे ऊँचे और ऊँचे
वास्तुकारों की अमर रहे क्रीर्ति !
पर मनुष्य तो कुछ और चाहता है
जो है उससे बेहतर ।
लिखी जा रही है पुस्तकें एक-से-एक अच्छी
सम्भव नहीं सबको पढ़ पाना,
पर मनुष्य तो कुछ और चाहता है
जो है उसे बेहतर ।
सूक्ष्म और सूक्ष्म हो रही हैं इन्द्रियाँ
उनकी संख्या पाँच नहीं छह है
पर मनुष्य तो कुछ और चाहता है
जो है उससे बेहतर ।
चाहता है जानना जो अभी अज्ञात है
छिपा है जो रहस्यों के पीछे
छठी इन्द्रिय के स्थान पर
आ रही है अब सातवीं ।
इस सातवीं इन्द्रिय की
अलग-अलग हो रही है व्याख्याएँ
सम्भव है -- यह वो सहज योग्यता हो
जिसके बल पर स्पष्ट देखा जा सकता है भविष्य को ।
मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह