भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मच्छर का ब्याह / निरंकार देव सेवक
Kavita Kosh से
मच्छर बोला-‘ब्याह करूँगा
मैं तो मक्खी रानी से’
मक्खी बोली-‘जा-जा पहले
मुँह तो धो आ पानी से!
ब्याह करूँगी मैं बेटे से
धूमामल हलवाई के,
जो दिन-रात मुझे खाने को
भर-भर थाल मिठाई दे।’