भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मजहब की डाल / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
तुम्हारे आँगन के
गुलमुहर की शरारती डाल
इठलाया करती थी
मेरी छत पर चढ़कर साधिकार
जाड़े की धूप में
मेरा मन हो जाता है हरा-भरा
चटख हरी पत्तियों को देखकर
कुछ तो अनाम रिश्ता था
हमारे बीच
खींच कर काट डाली है तुमने वह
डाल जो चढ़ रही थी
गैर मजहबी मेरी छत पर
बड़ी निर्ममता से
धूल-धूसरित पड़ी है तुम्हारे आँगन में
छिन्न-भिन्न उदास और
पीली पड़ चुकी डाल
खुश हो तुम कि तुमने
कैद कर लिया है अपने मजहब को
इस तरह
हरीतिमा की हत्या करके।