भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मज़ा लम्स का बे-ज़बानी में था / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मज़ा लम्स का बे-ज़बानी में था
अजब ज़ाइक़ा ख़ुश-गुमानी में था

मिरी वुसअतों को कहाँ जनता
वो महव अपनी ही बे-करानी में था

मिटाते रहे अव्वलीं याद को
कि जो नक़्श था नक़श-ए-सानी में था

बहुत देर तक लोग साहिल पे थे
सफ़ीना मिरा जब रवानी में था

हमीं से न आदाब बरते गए
सलीक़ा बहुत मेज़बानी में था
 
मय-ए-कोहना में था नशा-दर-नशा
मगर जो मज़ा ताज़ा पानी में था

हमें वो हमीं से जुदा कर गया
बड़ा जुल्म इस मेहरबानी में था

सफ़र में अचानक सभी रूक गए
अजब मोड़ अपनी कहानी में था