भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मण्डी / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ की गोद में ही
रोज बाजार लगता है
हत्यारे इसमें दुकान लगाते है
रोज माल बेचते हैं
किसने कितनी लाशे बिछायी
उसी से हिसाब होता है ग्राहकी का
ये मण्डी किसने बनाई
किसने किया लोकार्पण
कौन ले रहा है टैक्स
इसकी सूचना चाहिए
माँ के बेटो को
मण्डियां और बढ़ रही है
कश्मीर से आगे
 बढ़ रहा
है इसका कारोबार
कभी हैदराबाद
कभी जयपुर
इसकी तालाबंदी कर दो
मण्डी में माल बदल दो
फूलो की मण्डी बना दो
सूनी होने से बचा लो
माँ की गोद को
भारत को मण्डी होने से बचा लो।
माँ की गोद में ही
रोज बाजार लगता है।