Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 12:09

मतवाली नार ठुमक-ठुमक चली जाए / शैलेन्द्र

मतवाली नार ठुमक ठुमक चली जाये
इन कदमों पे किस का जिया ना झुक जाये
मतवाली नार ...

फूल बदन मुखड़ा यूँ दमके
बादल में ज्यों बिजली चमके
गीत सुना के तू छम छम के
ललचाये, छुप जाये, आय हाय
मतवाली नार ...

ये चंचल कजरारी आँखें
ये चितचोर शिकारी आँखें
गैइ दिल चीर कटारी अँखें
मुस्काये, शामाये, झुक जाये
मतवाली नार ...