भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मता-ए-उम्र-ए-गुज़िश्ता समेट कर ले जा / मोहम्मद अली असर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मता-ए-उम्र-ए-गुज़िश्ता समेट कर ले जा
जो हो सके तो मेरा दर्द अपने घर ले जा

तू जा रहा है तो मेरी सिसकती आँखों से
सुलगती शाम पिघलती हुई सहर ले जा

उचटती आँखों से तहज़ीब का सफ़र कैसा
तू अपने आप को तारीख़ के उधर ले जा

हुज़ूर-ए-दोस्त इक आईना जगमगाता है
तू अपनी ज़ात का पैकर तराश कर ले जा

सुलग रही है तेरी याद मेरी रग रग में
अब अपनी याद मेरे दिल से छीन कर ले जा

‘असर’ के पास तो कुछ भी नहीं हुनर के सिवा
तू बे-हुनर है तू सरमाया-ए-हुनर ले जा