Last modified on 20 नवम्बर 2013, at 21:20

मता-ए-उम्र-ए-गुज़िश्ता समेट कर ले जा / मोहम्मद अली असर

मता-ए-उम्र-ए-गुज़िश्ता समेट कर ले जा
जो हो सके तो मेरा दर्द अपने घर ले जा

तू जा रहा है तो मेरी सिसकती आँखों से
सुलगती शाम पिघलती हुई सहर ले जा

उचटती आँखों से तहज़ीब का सफ़र कैसा
तू अपने आप को तारीख़ के उधर ले जा

हुज़ूर-ए-दोस्त इक आईना जगमगाता है
तू अपनी ज़ात का पैकर तराश कर ले जा

सुलग रही है तेरी याद मेरी रग रग में
अब अपनी याद मेरे दिल से छीन कर ले जा

‘असर’ के पास तो कुछ भी नहीं हुनर के सिवा
तू बे-हुनर है तू सरमाया-ए-हुनर ले जा