भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मधुमक्खी और देवता / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची
Kavita Kosh से
मधुमक्खी रहती है फूल में
फूल रहता है बग़ीचे में
बग़ीचा रहता है चारदीवारी में
चारदीवारी रहती है शहर में
शहर रहता है जापान में
जापान रहता है संसार में
संसार रहता है देवता में
और फिरम
देवता रहता है,
एक छोटी-सी मधुमक्खी में ।
मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची