भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मनवा / अजय सहाब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मनवा तू काहे बेचैन रे ?
अब तक तो पाया है सूरज
थोड़ी सह ले रैन रे

ये जीवन है जैसे साया
सबने खोजा ,हाथ न आया
सागर सागर प्यास मिलेगी
आँखों आँखों आस मिलेगी
जब तक तेरी चाह है लंबी
जीवन की हर राह है लंबी
जब तक तृष्णा ,कैसी तृप्ति
जीवन जाल से कैसी मुक्ति
होंगे गीले नैन रे

सब के दिल में तुझ सा ग़म है
सब कुछ पाकर भी कुछ कम है
फूलों का जीवन भी देखो
उन पर भी दुःख की शबनम है
सब कुछ तू है तू है सब में
इक दिन तो मिलना है रब में
जब तुझको आभास मिलेगा
सब कुछ तेरे पास मिलेगा
मिल जाएगा चैन रे