Last modified on 11 मई 2017, at 12:25

मन-1 / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

घोड़े की तरह दौड़ता है
बहता है
नदी की तरह उछलता है
तरंगों-सा

बनती-बिगड़ती
टूटती-जुड़ती रहती हैं
लहरें।