भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन का उपवन / त्रिलोक सिंह ठकुरेला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम आए तो
मन का उपवन
महक गया।

उड़ने लगीं
तितलियाँ सुख की,
खिले कमल
पाकर तुम्हें
थिरकता रहता
मन चंचल

प्रेम-गंध पा
मुग्ध भ्रमर - मन
बहक गया।

कुछ खुशबू,
कुछ रंग प्यार के,
गये बरस
सारा जीवन
मधुमय होकर
हुआ सरस

सुर्ख गुलाब
खिला चेहरे पर
दहक गया