भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन को यह प्रतिकार लगा / विशाल समर्पित
Kavita Kosh से
मन को यह प्रतिकार लगा
छुट्टी ले तुम घर आये
राह तक रहा था मैं कबसे
पाँव जमी पर रुके नहीं
खबर सुनी थी ये जबसे
तुम आये और चले गए
जब बिना मिले ही
क्षण भर को मुझको मेरा
सारा कुछ बेकार लगा
मन को यह प्रतिकार लगा
हरे भरे उपवन में मेरे
उदास शाम घर आई
बहुत दिनों के बाद
नमी आँख में भर आई
बूँद धरा पर व्यर्थ गिरा
खुद मेरा अन्तःकरण रहा
मुझको फटकार लगा
मन को यह प्रतिकार लगा
जहाँ रहो आबाद रहो तुम
और भला क्या कह सकता
बचपन की सुधियों से सुन्दर
उपहार भला क्या दे सकता
यौवन के पहले पड़ाव पर
जीवन के इस ठाट बाट पर
पहली दफा धिक्कार लगा
मन को यह प्रतिकार लगा