देखो, कितनी देर हो गई,
क्या गाड़ी फिर लेट हो गई?
उनके इंतजार में बैठे-
हम तो पागल हो जाएँगे।
मम्मी-पापा कब आएँगे?
उनकी गाड़ी बहुत बुरी है,
जाने अब तक कहाँ रुकी है,
थककर आएँगे देरी से
साथ घूमने न जाएँगे।
मम्मी-पापा कब आएँगे?
आठ बजे तक आ जाते थे,
खाना हम संग-संग खाते थे,
अब तो ग्यारह बजे रात के
बारह भी फिर बज जाएँ
मम्मी-पापा कब आएँगे?