भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरके भी कब तक निगाहे-शौक़ को रुसवा करें / जिगर मुरादाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मर के भी कब तक निगाहे-शौक़ को रुस्वा करें
ज़िन्दगी तुझको कहाँ फेंक आएँ आख़िर क्या करें

ज़ख़्मे-दिल मुम्किन<ref> संभव</ref> नहीं तो चश्मे-दिल<ref> मन की आँख</ref> ही वा करें<ref>खोलें </ref>
वो हमें देखें न देखें हम उन्हें देखा करें

शब्दार्थ
<references/>