भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरना भला / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भोर होते ही
पक्षी क़तार बद्ध हो
उड़ान भरते हैं
सपने ही नहीं लेते
उड़ते भी हैं
पेट भर कर खाते हैं
उनकी तरह नहीं जो
केवल सपने देखते हैं
उड़ते नहीं
भूखों मरते हैं और भाग्य की रेखाओं को
कोसते हैं।
जिओ तो कर्म करके जिओ
सिर उठा कर चलो
धरती पर बोझ बनने से
मरना भला।