भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरा हुआ आदमी / आत्मा रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 (एक)

बहुत पहले की बात है
सोया हुआ था एक आदमी
घने अंधेरे में
बिल्कुल जड़, प्रतिरोध रहित

मृत जान उन्होंने
कर डाला उसका अन्तिम संस्कार

नहीं यह
बहुत पुराना अँधेरा नहीं
आज का ही कोई सभ्य दिन है।

(दो)

अलबत्ता
यह बहुत कम होता है

चीखता है जब भी
मरा हुआ आदमी
जीवित से हो जाता है
ज़्यादा ताकतवर
खौ़फ़नाक!