Last modified on 24 अगस्त 2017, at 16:01

मरियम, कल मैंने तुम्हें गली में देखा / अरनेस्तो कार्देनाल / मंगलेश डबराल

मरियम, कल मैंने तुम्हें गली में देखा,
तुम इतनी प्यारी लगीं, मरियम,
(कैसे तुम्हें बताऊँ कि तुम कितनी प्यारी लगीं !)

कि तुम भी ख़ुद को इतनी प्यारी नहीं देख सकती
कल्पना भी नहीं कर सकतीं कि तुम इतनी प्यारी हो
और तुम इतनी प्यारी थीं कि मुझे लगता है
कि कोई भी स्त्री तुमसे प्यारी नहीं हो सकती
 
और न कोई प्रेमी किसी स्त्री को इतनी प्यारी
देख सकता है, मरियम,
जितनी प्यारी मैंने तुम्हें देखा

 
और तुम भी, मरियम, इतनी प्यारी नहीं हो सकतीं
( इसलिए कि इतना प्यारापन स्वाभाविक नहीं है)
जितना मैंने तुम्हें देखा उस गली में,

और आज मुझे ऐसा लगता है
कि मैंने तुम्हें देखा है, मरियम.

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल