भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरियम, कल मैंने तुम्हें गली में देखा / अरनेस्तो कार्देनाल / मंगलेश डबराल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मरियम, कल मैंने तुम्हें गली में देखा,
तुम इतनी प्यारी लगीं, मरियम,
(कैसे तुम्हें बताऊँ कि तुम कितनी प्यारी लगीं !)

कि तुम भी ख़ुद को इतनी प्यारी नहीं देख सकती
कल्पना भी नहीं कर सकतीं कि तुम इतनी प्यारी हो
और तुम इतनी प्यारी थीं कि मुझे लगता है
कि कोई भी स्त्री तुमसे प्यारी नहीं हो सकती
 
और न कोई प्रेमी किसी स्त्री को इतनी प्यारी
देख सकता है, मरियम,
जितनी प्यारी मैंने तुम्हें देखा

 
और तुम भी, मरियम, इतनी प्यारी नहीं हो सकतीं
( इसलिए कि इतना प्यारापन स्वाभाविक नहीं है)
जितना मैंने तुम्हें देखा उस गली में,

और आज मुझे ऐसा लगता है
कि मैंने तुम्हें देखा है, मरियम.

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल