Last modified on 24 जून 2020, at 13:10

मर्यादाएं क्या होती हैं ? / सर्वत एम जमाल

हममें, बस, यह अनुशासन है
चलते हमें रहना जीवन है
तेज़ हवाएँ क्या होती हैं
गर्म शिलाएँ क्या होती हैं

वह क्या छान सकेंगे जंगल
जिनके पाँव तले है मखमल
हमसे पूछो जीवन गाथा
दन्तकथाएँ क्या होती हैं

पछुआ या पुरवाई कैसी
मरने में कठिनाई कैसी
चिंता ही इस युग में विष है
विष-कन्याएँ क्या होती हैं

हक़-अधिकार जताना सीखो
अब हथियार उठाना सीखो
हाथ बढ़ाकर छीनो रोटी
मर्यादाएँ क्या होती हैं?