भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मसखरों की पहचान में कुछ पंक्तियाँ-1-4 / उदय प्रकाश
Kavita Kosh से
1
मसखरे
एक दूसरे के प्रति
बहुत गम्भीर होते हैं
2
मसखरे जो होते हैं
उन्हें लोग मसखरा ही कहते हैं
लेकिन मसखरों के नाम भी होते हैं
और वे आपस में उन्हीं का इस्तेमाल करते हैं
3
मसखरे ही कर सकते हैं
मसखरों का सही मूल्यांकन
4
मसखरे
दूसरों के सामने कभी हँसते नहीं हैं
हँसना उनके पेशे के चीज़ है
जिसका उपयोग वे
किसी मक़सद से करते हैं