भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मस्क्वा नदी के तट पर / बुद्धिनाथ मिश्र
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
इस परी के देश में
कितना भरा है प्यार
भाग्य था मेरा कि देखा
रूप का संसार ।
संगमरमर की छबीली
मूरतों के संग
धर हिमानी बाँह
होता सुर्ख गेहुवाँ रंग ।
लाल-पीले हो रहे हैं
भोजवृक्ष, चिनार।
बिजलियाँ-ही बिजलियाँ
पाताल रेलों में
उग रहे हैं चांद
वन की नई बेलों में ।
बहे मस्क्वा नदी
बाहर मौन, भीतर ज्वार ।
फड़फड़ाते होंठ पर हैं
मुक्ति के मधु बोल
उत्तरी ध्रुव की हवा भी
उड़े पाँखें खोल ।
श्वेत हिम का लाल धरती पर
नया शृंगार ।