भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ-1 / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
धूल पर
लकीरें खींचकर
खेलती थी मैं
सखियों के साथ
इक्कट-दुक्कट
गोटियाँ...
और माँ डाँटती थी -
लड़कियाँ खेलती नहीं
माँजती हैं बरतन
फूँकती है चूल्हा
लगाती हैं झाडू
पछींटती हैं कपडा़
मैं रोती और सोचती
बहुत अन्याय हो रहा है
मुझ पर...
आज
बेटी को सिखाते
घर का काम
माँ याद आती है...