भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ की वापसी / मुकेश नेमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटियाँ
जल्दी ही बहुत
माँ हो जाती हैं
अपने पिता की
ना लेने पर,
दवा समय पर
डपटती हैं
वात्सल्य भाव से

करती हैं चिंता
समय पर
यदि ना आ सके आप घर
जागती है देर रात
बनाने के लिये रोटियाँ
वही तो है जो
करती नहीं ग़लती
चेहरा पढ़ने में आपका

व्यथित हमारे हारने पर
और गर्वित
उपलब्धियो पर हमारी
भान कराती हैं हमेंशा
कि रखने हमारा ध्यान
आ गयी है वापस माँ