Last modified on 12 मई 2013, at 01:25

माँ - 2 / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 
जरूरत
हर चीज की माँ होती है
माँ
माँ होती है
माँ चाहे मेरी या आप की
गांव की हो या शहर की
माँ का मन माँ ही जानती है
फिर माँ से क्यों कतराती है
बेटियां
पागल बनाती है बेटियां
बेटी क्यों नहीं बन जाती माँ की
दोस्त, सहयोगी
क्यों नहीं बताती उसको
कि
किससे वो परेशान हुई
इत्यादि आदि
अगर बता दें वह
तो बिटिया का सफर
आसान हो जाए
और हर मुश्किल भी
माँ को हमराज बनाएं