भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अँधियारा जब-जब गहराता,
अपनी भौंहे बहुत चढ़ाता।
नींद उचट जाती माँ मेरी,
अनजाना भय खूब डराता।
ममतामयी गोद पाकर तेरी,
सुकून से सो मैं हूँ जाता।
अँधियारा तब नहीं डराता,
समीप जब-जब तुम्हें हूँ पाता।