भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मां-एक / मोहन आलोक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मां,
मां का संबंध
मनुष्य के शरीर से नहीं
उस की आत्मा से होता है ।

मां,
मनुष्य की जीवन-जड़ी होती है
तभी तो
अपने अंतिम समय में
मां को पुकारता है
मनुष्य ;

सचमुच मां
भगवान से बड़ी होती है ।


अनुवाद : नीरज दइया