भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माता चुप हो बैठ जा बेटा बोले बोल / शिवदीन राम जोशी
Kavita Kosh से
माता चुप हो बैठ जा बेटा बोले बोल,
बूढ़ा-बूढ़ी हो गई नहीं मेरे घर पोल।
नहीं मेरे घर पोल पडी या दुनियां सारी,
गारी देने लगी और बेटा की नारी।
कौन सुने किससे कहें कुंवें पडगी भांग,
शिवदीन उघाड्या लाजसी कोई सी भी जांघ।
राम गुण गायरे।