भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मातृ दिवस / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस ने
जन्म दिया
रक्त पिला कर
जीवन दिया
और दिया
जीवन जीने का
दृष्टिकोण
उसके नाम पर
मात्र एक दिन ?
नहीं माँ !
जीवन का
प्रत्येक क्षण
ऋणी है तुम्हारा
समर्पित है
तुम्हारे लिये
सम्पूर्ण जीवन ।