भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मात यशोमति मग्न मना / अनुराधा पाण्डेय
Kavita Kosh से
मात यशोमति मग्न मना, छवि श्माम लखै नित ही न अघाती
ज्ञान न योग न ध्यान धरे, सुत से पर मात वही सुख पाती।
मोहन को पलना रखि कै, नित मात सुहावन लोरि सुनाती।
रोदन श्याम करें यदि तो, निज वक्ष लगा चुप ठोक कराती।