Last modified on 10 जुलाई 2015, at 14:01

मानव की कीमत तभी / त्रिलोक सिंह ठकुरेला

मानव की कीमत तभी,जब हो ठीक चरित्र।
दो कौड़ी का भी नहीं, बिना महक का इत्र॥
बिना महक का इत्र, पूछ सदगुण की होती।
किस मतलब का यार,चमक जो खोये मोती।
'ठकुरेला' कविराय, गुणों की ही महिमा सब।
गुण,अबगुन अनुसार,असुर,सुर,मुनिगन,मानव॥