भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माना इसकी निढाल चाल नहीं / प्राण शर्मा
Kavita Kosh से
माना इसकी निढाल चाल नहीं
ठीक लेकिन जहाँ का हाल नहीं
कौन है दोस्त है सवाल मेरा
कौन दुश्मन है यह सवाल नहीं
काश हमदर्द भी कोई होता
दोस्तों का यहाँ अकाल नहीं
यूँ तो खाते हैं सब नमक यारो
हर कोई पर नमक हलाल नहीं
उससे उम्मीद कोई किया रखे
जिसको अपना कोई ख्याल नहीं
कुछ न कुछ तो कमाल है सब में
माना हर चीज़ पर जमाल नहीं
’प्राण’ छलकेगा यह भला क्यों कर
दूध में एक भी उबाल नहीं