Last modified on 9 जुलाई 2013, at 06:58

मानूस हो चुके हैं तेरे आस्ताँ से हम / 'नसीम' शाहजहांपुरी

मानूस हो चुके हैं तेरे आस्ताँ से हम
अब ज़िंदगी बदल के उठेंगे यहाँ से हम

तंहाइयाँ दिलों की भला किस तरह मिटें
कुछ अजनबी से आप हैं कुछ बद-गुमाँ से हम

अब आलम-ए-सुकूत ही रूदाद-ए-इश्‍क है
कुछ अर्ज़-ए-हाल कर नहीं सकते जबाँ से हम

है राज़-ए-बहर-ए-इश्‍क अजब हैरत-आफरीं
ये देखना है डूब के उभरें कहाँ से हम

बर्बाद बार बार नशेमन हुआ मगर
गाफ़िल हैं आज तक निगह-ए-बाग़-बाँ से हम

मिलता किसी नज़र का सहारा अगर हमें
थकते न यूँ हयात के बार-ए-गिराँ से हम

हासिल हुआ वो लुत़्फ असीरी में ऐ ‘नसीम’
ता उम्र बे-नियाज रहे आशियाँ से हम