भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मार-काट का ज़हर / महेश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मार-काट का ज़हर फैलता
अपने आज वतन में
मजहब क्या करवाता ऐसा
सुना न किसी कथन में ।

दंगों, आगजनी के पीछे
सोच हीन होती है
श्रम की गति भी किन्तु तीव्र
होकर महीन होती है

भय की पूरी पढ़ो
कहानी, केवल खुले नयन में ।

अवसर पाकर मार जान से
बस्ती में छिप जाते
जैसा मौक़ा पाते वैसा
ही, हैं रूप बनाते

कैसे घूमें ? उजले
तन ही, डर बैठाते मन में ।