भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मालूम न था / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

होठों पर अंगार धरोगे, यह हमको मालूम न था
आँखों से जलधार झरोगे, यह हमको मालूम न था

हमसे जी भर प्यार करोगे, यह तो था मालूम मगर
जी भर अत्याचार करोगे, यह हमको मालूम न था

मधु में डूबी रात और वह, मस्ती का सारा आलम
प्राणों में झंकार भरोगे, यह हमको मालूम न था

घूँघट पट झट ओट हो गया, लज्जा खुद सिमटी सकुची
यों संयम संभार हरोगे, यह हमको मालूम न था

रोम-रोम में स्पर्श स्पर्श से, ज्योति ज्योति को जाग जाग
जन्मों दीपक हार बरोगे, यह हमको मालूम न था

तुम तो थे तैराक साँवरे! तुम कश्ती तुम मांझी थे
हमें डुबो मझधार तरोगे, यह हमको मालूम न था