भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिट्टी का खि़लौना क्यूँ ख़ुद ही से हिरासां है / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
मिट्टी का ख़िलौना क्यूँ ख़ुद ही से हिरासां है
किरदार पे वो अपने क्यूँ इतना पशेमां है
पैसा भी बहुत जोड़ा सामां भी बहुत जोड़ा
लेकिन वो नहीं जोड़ा जीने का जो सामां है
है बर्ग तरो ताज़ा और तेज़ हवाएँ भी
नाजुक सी नयी डाली इस सोच से लरजां है
दुनिया के झमेलों से फुर्सत ही नहीं मिलती
कुछ शे‘र जो कह पाया तनहाई का अहसां है
पहले भी ‘अजय’ इसने देखा है बहुत है मुझको
फिर आज ये आईना किस बात पे हैरां है