भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिरा जौक़-ए-मुहब्बत देखिए क्या गुल खिलाता है / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिरा ज़ौक़-ए-मुहब्बत देखिए, क्या गुल खिलाता है
ख़ुशी पर डूबता है दिल, ग़मों पर मुस्कराता है

हरीम-ए-नाज़ है ये! एक आता एक जाता है
तमाशा नित-नया शाम-ओ-सहर कोई दिखाता है!

गिला कैसा, शिकायत किस की और कैसी ये बे-कैफ़ी?
यही होता है मेरी जाँ!किसी पर दिल जो आता है

रह-ए-उल्फ़त का हर ज़र्रा मिरा हमराज़-ओ-मूनिस है
फ़साना कोई कहता है, ग़ज़ल कोई सुनाता है!

तुम्हारे बाद जो बीता ज़माना, ज़िक्र क्या उसका
तुम्हारे साथ जो गुज़रा ज़माना, याद आता है!

असीर-ए-ज़िन्दगानी हूँ गिरिफ़्तार-ए-ज़माना हूँ
मिरा हर तार-ए-हस्ती इक नया नौहा सुनाता है

दर-ओ-दीवार में ऐसी बसी है बू-ए-जानाना
मैं जितना भूलना चाहूँ, वो उतना याद आता है

ज़माना-साज़ तू होता अगर "सरवर" तो अच्छा था
मज़ाक़-ए-सादा तेरा कब किसी को रास आता है!