भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिरे बदन में छुपी आग को हवा देगा / बशीर फ़ारूक़ी
Kavita Kosh से
मिरे बदन में छुपी आग को हवा देगा
वो जिस्म फूल है लेकिन मुझे जला देगा
तुम्हारे मेहरबाँ हाथों को मेरे शाने से
मुझे गुमाँ भी न था वक़्त यूँ हटा देगा
है और कौन मिरे घर में ये सवाल न कर
मिरा जवाब तिरा रंग-ए-रूख़ उड़ा देगा
चले भी आओ कि ये डूबता हुआ सूरज
चराग़ जलने से पहले मुझे बुझा देगा
खड़े हुए हैं यहाँ तो बुलंद-हिम्मत लोग
थके हुओं को भला कौन रास्ता देगा
दरों को बंद करो वर्ना आँधियों का ये ज़ोर
तुम्हारे कच्चे घरों की छतें उड़ा देगा
जहाँ सब अपने ही दामन को देखते हों ‘बशीर’
उस अंजुमन में भला कौन किस को क्या देगा