भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिला है सुख हमेशा इस जमीं से / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मिला है सुख हमेशा इस जमीं से
नहीं करते शिकायत हम किसी से
अँधेरा ही हमेशा है डराता
नहीं डरता है कोई रोशनी से
नहीं रहती कोई चाहत अधूरी
अगर जीता रहे कोई खुशी से
नियम कानून या फिर रस्म कोई
नहीं हैं होड़ करते आशिकी से
सिवा तेरे न कुछ भी याद रहता
हैं आजिज़ आ गए हम बेखुदी से
नज़र के तीर क्यों बरसा रहा तू
न हम को देख ऐसे बेरुखी से
हो मुमकिन तो कोई उम्मीद दे दो
न हो मायूस कोई जिंदगी से