भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिल गए थे बालो-पर कुछ न कुछ तो होना था / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिल गए थे बालो-पर कुछ न कुछ तो होना था ।
माइले-सफ़र तायर कुछ न कुछ तो होना था ।।

आज क्यूँ उदासी है फूल क्यूँ नहीं खिलते
कल मिला था वो हँसकर कुछ न कुछ तो होना था ।

कुछ शबाब कुछ मौसम कुछ शराब कुछ शबनम
इतनी जिंस थीं आख़िर कुछ न कुछ तो होना था ।

हम बहुत पशेमां हैं लब पे आ गया शिकवा
ज़ुल्म हद से था बढ़कर कुछ न कुछ तो होना था ।

तेरी आँख का कहना रिन्द मान भी जाते
शेख था लिए साग़र कुछ न कुछ तो होना था ।

वो हमारे घर आएँ और फिर ठहर जाएँ
इस क़दर क़रीब आकर कुछ न कुछ तो होना था ।

बेदिली से तंग आकर बेरुखी से उकताकर
चल दिए थे सोज़ मगर कुछ न कुछ तो होना था ।।