भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्ति / उषा उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नल करे छल
तो तज सकें दमयंती,
राम कहे 'जल'
तो छोड़ सकें सीता
रची जाएगी जब पृथ्वी पर
ऐसी संहिता

तब
आकाशगंगा की नक्षत्र-माला में चमकतें
सप्तर्षि नक्षत्र के छोर पर
कवि रावजी के पिछले बरामदे जैसा
धुँधला, टिमटिमाता
अरुंधती का तारा
खिल उठेगा मोगरे की तरह
तेज से छलछलाता...

मूल गुजराती से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा