भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुक्त करो / निज़ार क़ब्बानी / सिद्धेश्वर सिंह
Kavita Kosh से
जूही के कण्ठहार की तरह खालिस
आड़ू के छिलके की तरह कमनीय
तुम धँस गईं
एक बरछी की तरह
मेरे जीवन के भीतर।
मुक्त करो
मेरी पुस्तिकाओं के पन्नों को
बिछावन की चादरों को।
मुक्त करो
मेरे कॉफ़ी के प्यालों को
चीनी के चम्मचों को।
मुक्त करो
मेरी कमीज़ों के बटनों को
रूमालों की धारियों को।
मुक्त करो
मेरी तमाम मामूली चीज़ों को
ताकि मैं जा सकूँ अपने काम पर।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह