भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुखबिर थाने आते रहना / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर हफ्ते तू हमें गाँव की
आकर खबर सुनाते रहना
मुखबिर थाने आते रहना

मुखिया के बेटे ने बदला
किसको मारा चॉंटा
किसने किसकी भैंस चुराई
किसने किसको डॉंटा
रख यह गड्डी मुए जेब में
मेरे जड़ें जमाते रहना
मुखबिर थाने आते रहना

अबकी बार सुना है जनता
हमसे है कुछ रूठी
सच बतला रे कौन शिकायत
लेकर आया झूठी
ले आ अब ठर्रे की बोतल
पीते और पिलाते रहना

नगर सेठ के घर में किस दिन
पड़वायेगा डाका
बता पंच की बेटी से कब
भिड़वाएगा टॉंका
ले जा इसको पिछवाड़े से
रोज बदल कर लाते रहना
मुखबिर थाने आते रहना