Last modified on 10 जून 2013, at 23:06

मुजरा / कविता वाचक्नवी

इन पतंगों ने

बहुत मुजरा किया

दरबार जिसके

वह, अंधेरा खोल

आँचल भर

कहे

अब लौट जाओ।