भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे तुमसे प्यार है / नाज़िम हिक़मत / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
मुझे तुमसे प्यार है
रोटी में नमक लगाकर उसे खाने की तरह
तेज़ बुखार के साथ
रात में जग उठने के बाद
नलके से मुँह लगाकर पानी पीने की तरह
डाकिये से भारी पैकेट लेकर
खोलने की तरह
जब पता न हो कि उसके अन्दर क्या है
फ़ड़फ़ड़ाते हुए,
ख़ुश और शक़ से भरा
मुझे तुमसे प्यार है
पहली बार हवाई जहाज़ से समन्दर के ऊपर उड़ने की तरह
अन्दर कुछ घुटते रहने की तरह
जब इस्ताम्बूल में आहिस्ते से अन्धेरा छाने लगे
मुझे तुमसे प्यार है
अपने जीने के लिए
ख़ुदा का शुक्रगुज़ार होने की तरह ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य