Last modified on 3 सितम्बर 2018, at 09:40

मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है / बशीर बद्र



मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया ख़ूबसूरत हो गई हैं

ख़ुदा से रोज तुम को माँगता हूँ
मेरी चाहत इबादत हो गई है

वो चेहरा चाँद है, आँखें सितारे
ज़मी फूलों की जन्नत हो गई है

बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है
चले भी आओ मुद्दत हो गई है