भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे बनाए सपना / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
लहर नील-नभ-वसना,
क्षीरोदक-वर-वसना
छन्द-ताल गति गमना
नृत्य निरत रह अपना
मुझे बनाए सपना।
रचनाकाल: ०१-०१-१९६२