भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे बनाने थे कुछ गुलाब / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे बनाने थे कुछ गुलाब;
सो मैंने उसके होठों को छुआ;
और ऊँगलियों के पौरवों को फेर दिया,
काग़ज़ पर !!
गुलाब बन गए;

मुझे बनानी थी इक झील की तस्वीर;
सो मैंने चूम लीं उसकी पलकें;
और;
मैं जाने लगा;
अचानक उसकी आवाज़ आई;
ज़रा ठहरो;

मैं रूका, मैंने देखा;
वह झील उतर आई है उसकी आँखों में;

मुझे बनानी थी
एक पृष्ठ पर कोई छोटी पहाड़ी;
सो मेरी नज़र गई उसकी नाक पर;
जो ज़रा मोटी है;

मगर,
उसके चहरे की पृष्ठ भूमि पर खड़ी है
किसी पहाड़ी की तरह;

मुझे बनाने थे चाँद और सूरज;
सो मैंने देखा उसकी जबीं पर;
लाल और पीली बिन्दिया को;

जो सवेरे देखने पर लगती है;
उगते सूरज की तरह;
और शाम में टहलते चाँद के जैसी;

मुझे बनानी थी
सुन्दर वन डेल्टा की पेंटिंग;
सो मैंने ग़ौर किया;
उसके बदन के उतार-चढ़ाव पर;
कि इक खूबसूरत-सी नदी बह रही हो उसमें;

और वह नदी,
शरीर की बाहरी पटल पर छोड़ती जा रही हो;
सौन्दर्य की मिट्टी के छोटे-छोटे खूबसूरत मुहाने.

मुझे बनानी थी;सुनहरी तितलियाँ;
सो मैंने उसके कानों के लिए झुमके लिए;
और पहना दिए,
उसे सोते वक़्त;

सुब्ह-सुब्ह जब धूप की पहली किरण पड़ी;
उन झुमको पर;
तो लगा वह सुनहरी तितलियाँ उड़ रही हैं
कानपुर शहर में;

मुझे बनानी थी; कहीं पर ख़ुशियों की दुकान;
सो मैंने चुन लिया इक उदास लड़की का ख़ालीपन;
और अपनी ख़ुशियों से भर दिया उसे;
अब वह बाँट रही है;
दुनिया भर में ख़ुशियाँ;

और,
आख़िरश!!
मुझे बनाने थे;
किसी शक़्ल में जहान-भर के दुःख;

सो मैंने आइना देखा;
और देखा..........!!