भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझ से कहता है जिस्म हारा हुआ / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
मुझ से कहता है जिस्म हारा हुआ
वक़्त हूँ मैं तेरा गुज़ारा हुआ
जान का जब हमें ख़सारा हुआ
इश्क़ नाम तब हमारा हुआ
आप का नाम दर्ज है लेकिन
ये है मेरा शिकार मारा हुआ
आज क़ातिल बरी हुए मेरे
आज फिर क़त्ल मैं दुबारा हुआ
आप जिसको पहन के नाजां हैं
पैरहन है मेरा उतारा हुआ
फिर ठगे जाओगे ठगे लोगो
झूट है सच का रूप धारा हुआ