Last modified on 28 अगस्त 2013, at 00:46

मुहाने पर नदी और समुद्र-1 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

वह क्या था
जो नदी में था
समुद्र में नहीं था

वह क्या था
जो समुद्र में था
नदी में नहीं था

वह क्या था
जो नदी और समुद्र
दोनों में नहीं था

और वह क्या था
जो नदी और समुद्र
दोनों में था